राजधानी रायपुर का विस्तार बहुत तेज गति से हो रहा है. बढ़ती शहरी आबादी रायपुर के विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति देने का काम कर रही है. हम आपको राजधानी रायपुर के एक ऐसे क्षेत्र से रूबरू कराने जा रहे हैं जो तेजी से आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है. आशियाने के लिए पहली पसंद राजधानी का विधानसभा मार्ग तेजी से आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है. राजधानी रायपुर में आवास की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है. स्वच्छ वातावरण एक ओर जहां शहर की आबो-हवा और भीड़-भाड़ के बीच बेहतर माहौल में जीवन जीना मुश्किल सा हो गया है ऐसे में आप यहाँ इन दोनों समस्याओं से छूटकारा पाकर शांत और सुकून भरे वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकते हैं. निवेश के लिए बेस्ट नार्थ -ईस्ट का यह क्षेत्र रहने के साथ ही निवेश के लिहाज से भी बेस्ट है. यानि यहां आप घर खरीदकर मालिक बनने के साथ ही साथ स्मार्ट निवेशक भी बन सकते हैं. राजधानी का एजुकेशनल हब आवासीय क्षेत्र होने के साथ ही विधानसभा मार्ग का यह क्षेत्र राजधानी रायपुर का एजुकेशनल हब भी है. यहां डीपीएस, ज्ञानगंगा, एन.एच गोयल वर्ल्ड स्कूल, कोलंबिया काॅलेज, काईट काॅलेज, जैसी कई नामी स्कूल- कालेज इस क्षेत्र में स्थित है. बेहतर कनेक्टिविटी रायपुर के नार्थ-ईस्ट में स्थित यह क्षेत्र कनेक्टिविटी के मामले में भी बेस्ट है. विधानसभा मार्ग होने के साथ राजधानी के प्रमुख जगहों पर आवागमन के लिए यहां सड़कों का जाल बिछा हुआ है.