रहेजा ग्रुप के प्रोजेक्ट्स में घर खरीदने की ख़ुशी हो रही दुगुनी

फेस्टिवल सीजन में आकर्षक उपहार के साथ बायर्स को मिल रहा है सोने का सिक्का Offers on Property मध्यभारत की भरोसेमंद रियल एस्टेट कंपनी रहेजा ग्रुप फेस्टिवल सीजन में अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से ग्राहकों को ढेर सारे आफॅर्स उपलब्ध करा रहा है. ग्रुप के इस स्कीम से ना सिर्फ बायर्स के घर का सपना साकार हो रहा है बल्कि इसके साथ ही उन्हें कई आकर्षक आॅफर्स भी मिल रहे हैं. इस स्कीम के तहत रहेजा स्काई स्केप में फ्लैट बुक करने वाले प्रदीप मिश्रा को 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया गया. ग्राहकों को वैल्यू फाॅर मनी प्रोजेक्ट बनाकर देने वाला रहेजा ग्रुप राजधानी रायपुर में रहेजा टाॅवर के नाम से बैंचमार्क कमर्शियल प्रोजेक्ट बना चुका है. वर्तमान में रहेजा ग्रुप के आॅनगोइंग प्रोजेक्ट राजधानी रायपुर के प्राइम लोकेशन में आकार ले रहा है जिनमें रहेजा स्काई स्केप्स- अंबुजा माॅल के पीछे सड्डू, रहेजा रेसिडेंसी- सेंट जेवियर स्कूल के सामने अवंति विहार रायपुर , रहेजा ग्रीन्स- रिंग रोड नं. 3 के समीप पिरदा , रहेजा अर्थ- लभांडी शामिल है. best offer on Property डायरेक्टर संजय रहेजा का मानना है कि हर किसी के लिए घर का सपना सच होना किसी सपने के साकार होने जैसा होता है. रहेजा ग्रुप अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से बायर्स के घर के सपने में रंग भरने का काम कर रहा है. फेस्टिवल सीजन में घर के साथ आॅफर्स देने के पीछे ग्रुप की कोशिश लोगों के घर की ख़ुशी को दुगुना करना है. हम ग्राहकों को घर के साथ कई शानदार ऑफर्स भी देने वाले हैं. सभी प्रोजेक्ट्स का निर्माण वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और एमिनिटीज के साथ सुविधाओं से भरपूर क्षेत्र में किया जा रहा है. रहेजा स्काई स्केप्स, रहेजा अर्थ और रहेजा रेसिडेंसी अपार्टमेंट प्रोजेक्ट्स हैं. यहां बायर्स को क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के साथ माॅडर्न सुविधाएं मिलेंगी वहीं रहेजा ग्रीन्स एक प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है. रहेजा ग्रीन्स के द्वारा ग्रुप ग्राहकों को प्लाट पर घर बनाने का सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है. ग्रुप द्वारा बनाएं गए रहेजा टावर में आकर्षक डिजाइन के साथ -साथ आज और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. राजधानी रायपुर के अंदर अपने बिजनेस को नया आयाम देने के लिए रहेजा टावर सबसे बेस्ट प्लेस है. रहेजा स्काई स्केप्स– रहेजा स्काई स्केप्स का निर्माण राजधानी रायपुर के सबसे उभरते लोकेशन और बायर्स की पहली पसंद राईजिंग नार्थ ईस्ट एरिया में अंबुजा माॅल के पीछे सद्दू में किया जा रहा है. 6 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में 2 बीएचके और 3 बीएचके के अपार्टमेंट बनाया जा रहा है. घर के साथ ही यहां रहने वाले लोगों को क्लब हाउस, जिम, लिफ्ट , आउटडोर प्ले एरिया, प्रत्येक टाॅवर में लिफ्ट, लश ग्रीन गार्डन, जैसी सुविधाएं मिलेंगी. तेजी से आवासीय क्षेत्र और एजुकेशनल हब के रूप में विकसित हो रहे विधानसभा मार्ग में सुविधाओं का भरमार है. आप यहां बेहतर सुविधाओं के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं. Raheja Skyscapes रहेजा अर्थ – रहेजा अर्थ यहां रहने वाले लोगों को मीनिंगफूल लाइफ से परिचित कराएगा. प्रोजेक्ट में 2 बीएचके और 3 बीएचके के कुल 93 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है. इसका लोकेशन लाभांडी प्रोजेक्ट को और खास बना रहा है. रहेजा अर्थ में दिए जा रहे सुविधाओं के अलावा आस -पास माॅल, स्कूल -कालेज, होटल्स, कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. Raheja Arth रहेजा ग्रीन्स – आपके सपनों की दुनिया रहेजा ग्रुप का यह प्रोजेक्ट अपने नाम के ही अनुरूप है. खुशियां सबके लिए कांसेप्ट के आधार पर बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट में रेसिडेंसियल प्लाॅट उपलब्ध हैं. रहेजा ग्रीन्स रायपुर में बायर्स को प्लाॅट पर खुद के घर बनाने का सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है. यहां 1500, 2000, 2400,2800,3000 स्कैवर फीट के पूर्ण विकसित प्लाॅट्स उपलब्ध है. रहेजा ग्रीन्स में प्लाॅट लेने वाले ग्राहकों को प्लाट के साथ ही सुविधाओं का संसार भी मिलेगा जिसमें प्ले ग्राउंड, क्लब हाउस, टेम्पल, स्पा, जिम, गार्डन के साथ वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है. प्रोजेक्ट का निर्माण रिंग रोड नं. -3 के समीप पिरदा, रायपुर में किया जा रहा है. Raheja Green's रहेजा रेसिडेंसी रहेजा रेसिडेंसी का निर्माण सेंट जेवियर स्कूल के सामने अवंति विहार, रायपुर में किया जा रहा है. वर्ल्ड क्लास डिजाइन और क्वालिटी लिविंग वाले इस प्रोजेक्ट में 2,3 और 4 बीएचके के अपार्टमेंट्स बनाया जा रहा है. इसके साथ ही रहेजा रेसिडेंसी में क्लब ईम्पेरियन की सुविधा भी है जहां आप जीवन का मजा सपनों के बजाए हकीकत में ले पाएंगे. रहेजा रेसिडेंसी छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें 11 माले के ऊपर टेरिस में गार्डन, स्वीमिंग पूल, जॉगिंग ट्रैक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है Raheja Residency

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *