ग्रीन होप-शुरुआत पर्यावरण को फिर से हरा – भरा बनाने की

मध्यभारत की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी रहेजा ग्रुप द्वारा रिंग रोड नं. 3, पिरदा स्थित रहेजा ग्रीन्स में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए वृहद् वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है. ”ग्रीन होप” के नाम से किये गए वृक्षारोपण के तहत दो हज़ार से भी अधिक छायादार और फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया जाना है. इस अवसर पर रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर संजय रहेजा ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए, जिससे कि पर्यावरण का संतुलन बना रहे.

raheja-2 वातावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाना हम सब का दायित्व है. पौधारोपण कर रहेजा ग्रुप समाज और धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है. आबो- हवा में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को पेड़ लगाकर ही दूर किया जा सकता है. वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. हरियाली की चादर ओढ़ेगा रहेजा ग्रीन्स इतने वृहद् मात्रा में पौधारोपण होने के बाद रहेजा ग्रीन्स की खूबसूरती देखते ही बनेगी. रहेजा ग्रुप के अनुसार वे अपने प्रोजेक्ट को हरियाली की चादर ओढ़ा रहें जहाँ रहवासी ताज़ी हवा और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच सुकून भरा जीवन व्यतीत करेंगे. रहेजा ग्रीन्स और उसके आसपास के रहवासियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण प्राप्त हो सके, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है. raheja ग्रीन होप ” एक उम्मीद की किरण रहेजा ग्रुप द्वारा ग्रीन होप ” के नाम से चलाए जा रहे वृक्षारोपण मुहिम को लोगों के साथ ही साथ समाज के सभी वर्गो का भी सराहना मिल रहा है. राजधानी रायपुर में वृक्षों की घटती संख्या और बढ़ते प्रदूषण के ग्राफ के बीच रहेजा ग्रुप द्वारा वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण करना एक उम्मीद की किरण की तरह है. वर्तमान समय में हमारे पर्यावरण पर मंडरा रहे प्रदूषण की समस्या को ना सिर्फ ग्रुप ने समझा है बल्कि वृक्षारोपण के माध्यम से अपनी दायित्वों का निर्वहन करने की दिशा में कदम भी बढ़ाया है. वृक्षारोपण के कार्यक्रम में रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर संजय रहेजा एवं ग्रुप के अन्य कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *